21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से महिला की मौत

संवाददाता, मखदुमपुर मखुदुमपुर थाने के सुरका टोला कलुआचक गांव निवासी रामानंद यादव की 35 वर्षीया पत्नी की मौत करेंट लगने से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. बाद में आक्रोशित लोगों ने रूकनी विगहा मोड़ के पास पटना-गया मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की […]

संवाददाता, मखदुमपुर
मखुदुमपुर थाने के सुरका टोला कलुआचक गांव निवासी रामानंद यादव की 35 वर्षीया पत्नी की मौत करेंट लगने से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. बाद में आक्रोशित लोगों ने रूकनी विगहा मोड़ के पास पटना-गया मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार वर्मा, सीओ संजय कुमार अंबष्ठ, टेहटा ओपी प्रभारी देव सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरका टोला कलुआचक गांव निवासी रामानंद यादव की पत्नी धनेश्वरी देवी बधार में घास गढ़ने गयी थी. वह खेत में घास गढ़ रही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एनएच 83 को जाम कर दिया. जाम में सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. लगभग एक घंटा तक एनएच 83 पर ठकनी विगहा के समीप जाम लगा रहा. बाद में बीडीओ, सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें