पटना: सिने अभिनेता और पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे भोजपुरी कलाकार कुणाल को शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि केवल चमक-दमक से काम नहीं आता बल्कि जनता की सेवा के प्रति गंभीरता उन्हें अपनी ओर खींचती है.पटना साहिब से दोबारा सांसद बनने के लिए लोकसभा चुनाव लड रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि चुनाव लड रहे कुणाल और अन्य उम्मीदवारों को वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानते हैं न कि अपना दुश्मन. शाटगन और बिहारी बाबू के नाम से चर्चित शत्रुघ्न ने कुणाल द्वारा उन्हें बडा भाई बताए जाने पर उनका शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें चुनाव में शुभकामना दी.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव जीतने के लिए लडते हैं और कुछ राजनीतिक अनुभव हासिल करने के लिए ऐसा करते हैं.पिछली बार के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाले शेखर सुमन की चर्चा करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि केवल चमक-दमक से काम नहीं आता बल्कि जनता की सेवा के प्रति गंभीरता उन्हें अपनी ओर खींचती है,उल्लेखनीय है कि आगामी 17 अप्रैल को होने वाले पटना साहिब के चुनाव में इसबार शत्रुघ्न के खिलाफ कुणाल के अलावा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह और चिकित्सक गोपाल प्रसाद सिन्हा जदयू के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं.