18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने ही सुपारी देकर करायी थी विजय की हत्या

30 मई को गोरा बाजार में कर दी गयी थी हत्या पिस्टल और कारतूस किये गये बरामद पटना : दानापुर थाना इलाके के गोरा बाजार में एमइएस दानापुर में कार्यरत सफाई कर्मचारी विजय कुमार की 30 मई को हुई हत्या मामले का पुलिस ने परदाफाश कर दिया. इस घटना को विजय की पत्नी प्रमिला कुमारी […]

30 मई को गोरा बाजार में कर दी गयी थी हत्या
पिस्टल और कारतूस किये गये बरामद
पटना : दानापुर थाना इलाके के गोरा बाजार में एमइएस दानापुर में कार्यरत सफाई कर्मचारी विजय कुमार की 30 मई को हुई हत्या मामले का पुलिस ने परदाफाश कर दिया. इस घटना को विजय की पत्नी प्रमिला कुमारी ने ही अंजाम दिलवाया था. इसके लिए उसने अजित उर्फ बबुआ जी को 10,000 नकद और बेटी से शादी का प्रलोभन दिया था.
अजीत उर्फ बबुआ जी ने अपने दोस्त गोलू उर्फ आयुष व दीपू कुमार के साथ मिल कर विजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अजीत, दीपू, आयुष सभी दानापुर के बीबीगंज के रहनेवाले हैं. पुलिस ने प्रमिला कुमारी के साथ ही अजीत उर्फ बबुआ जी, दीपू व गोलू उर्फ आयुष को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया गया है.
सफाई कर्मचारी विजय कुमार की हत्या करवाने के पीछे का एक कारण उसकी नौकरी भी है. वह एक साल में रिटायर्ड होने वाला था और उसकी पत्नी प्रमिला देवी चाहती थी कि अगर उसकी मौत हो जाये, तो रोज-रोज के झगड़े से निबटारा हो जायेगा और उसकी मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिल जायेगी.
अजीत उर्फ बबुआ विजय कुमार की बेटी से शादी करने को इच्छुक था. प्रमिला देवी इस बात को जानती थी. विजय कुमार की प्रमिला देवी से नहीं पटती थी. दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था. प्रमिला ने विजय कुमार से तीसरी शादी की थी. विजय से ऊब कर प्रमिला ने उसको रास्ते से ही हटाने की योजना बना ली और अजीत उर्फ बबुआ जी को यह प्रलोभन दिया कि वह विजय कुमार की हत्या कर दे तो वह बेटी की शादी उससे कर देगी और खर्च के लिए दस हजार रुपये भी देगी. अजीत तैयार हो गया तो उसे दस हजार रुपया दे दिया. अजीत ने अपने दोस्त दीपू व गोलू के साथ मिल कर घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने एक विशेष टीम का गठन किया.
उक्त टीम ने विजय कुमार के पूरे पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली जिसमें यह बात सामने आ गयी कि विजय कुमार और उसकी पत्नी के बीच प्रतिदिन झगड़ा व मारपीट होती है. इसके बाद शक प्रमिला की ओर गया और पुलिस टीम जब उसके पीछे लग गयी. उसके मोबाइल कॉल डिटेल को निकाला तो पता चला कि वह अजीत से कई बार बात कर चुकी है. अजीत आपराधिक चरित्र का था. पुलिस का पूरा शक उस पर गया. इसके बाद प्रमिला से कड़ाई से पूछताछ करने पर सारी कहानी सामने आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें