27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

स्विफ्ट डिजायर कार से 202 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

आरा. शराब के खिलाफ चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत भोजपुर पुलिस को रविवार को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर चित्रसेनपुर गांव के समीप एक 12 चक्का ट्रक पर लदे विभिन्न ब्रांडों के 8244 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल 1750.68 लीटर बरामद के साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, नवादा थाना अंतर्गत महाराजा हाता गली नंबर तीन से एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार से 202 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल 102.250 लीटर शराब बरामद किया है. पहली घटना के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर एक ट्रक के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुअनि अजीत कुमार, पुअनि विजय प्रसाद सहित पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोरलेन पर चित्रसेनपुर गांव के समीप कारगर चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में एक 12 चक्का ट्रक से विभिन्न ब्रांडों से 8244 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल 1750.68 लीटर शराब बरामद की गयी. वहीं, दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर बड़हरा थाना के कोल्हरामपुर गांव निवासी मानकी राय का पुत्र इंद्रजीत कुमार है. जबकि दूसरा तस्कर छपरा जिला के डोरीगंज थाना के दरियांवगंज गांव निवासी गौतम राय का पुत्र पंकज कुमार है. इसके पास पुलिस ने दो मोबाइल और 2600 रुपये नकद भी बरामद किया है. इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरी घटना में नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में पुअनि राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीआइयू टीम व सशस्त्र पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराजा हाता गली नंबर तीन से एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की, जिसमें से रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की 202 बोतल बरामद की. इस संबंध में पुलिस ने कार को जब्त कर एक कांड दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने के काम में जुट गयी है.

कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, अन्य भागने में सफल :

संदेश. थाना क्षेत्र के अखगांव के समीप कुछ अपराधी सकड़ी पेड़ा दुकान के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को मिली. थानाध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों के साथ टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर एक अपराधी को कट्टा तथा कारतूस एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पुलिस वाहन को देखकर अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल हो गये. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शनिवार को अखगांव सकड़ी पेड़ा के दुकान के समीप तीन व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इस पर मेरे नेतृत्व में पुअनि रामवीर शर्मा तथा पुलिस बल के साथ टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक बदमाश को पकड़ा गया, जबकि पुलिस वाहन को देखते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति भाग निकले. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, एक मैगजीन, एक मोबाइल, एक बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के देउआर गांव निवासी जितेंद्र मेहता का पुत्र रविशंकर कुमार है, जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दो अन्य का भी नाम बताया है. इस संबंध में पुअनि रामबीर शर्मा के बयान पर संदेश थाना में आर्म्स एक्ट के साथ अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें