18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेल्दी थानाध्यक्ष समेत पांच दारोगा निलंबित

छपरा (सदर). भेल्दी थानाध्यक्ष श्रीचरण राम समेत पांच दारोगाओं को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. वहीं, सैप के तीन जवानों का वेतन रोक दिया गया है.शनिवार की रात एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान ये बिना छुट्टी के थाने से गायब थे. निलंबित दारोगा में संजय कुमार, रामाय सोरेन, ब्रजभूषण सिंह […]

छपरा (सदर).
भेल्दी थानाध्यक्ष श्रीचरण राम समेत पांच दारोगाओं को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. वहीं, सैप के तीन जवानों का वेतन रोक दिया गया है.शनिवार की रात एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान ये बिना छुट्टी के थाने से गायब थे. निलंबित दारोगा में संजय कुमार, रामाय सोरेन, ब्रजभूषण सिंह व भवेश कुमार शामिल हैं. वहीं, अवकाश अवधि से ज्यादा समय तक बिना सूचना के गायब सैप के जवान चंद्रमोहन झा, अब्दुल सत्तार और बिना सूचना के अनुपस्थित सैप जवान वीरेंद्र सिंह का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. निलंबित पदाधिकारियों का मुख्यालय जिला पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है.
एसपी की मानें, तो आठ तथा नौ फरवरी को समकालीन अभियान चला कर फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश था, लेकिन ये सभी पदाधिकारी व जवान बिना सूचना के थाने से गायब पाये गये. एसपी श्री सिंह ने शनिवार की रात थाने का औचक निरीक्षण किया गया था. नक्सलग्रस्त क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की इन कारगुजारियों के खिलाफ एसपी ने विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का निर्देश दिया है. आम लोगों में चर्चा है कि जब पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का यह हाल है, तो आम लोगों की सुरक्षा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें