हाजीपुर. जिले में औसतन हर एक दिन के अंतर पर एक बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस की नींद हराम हो गयी है. इन वारदातों को अंतरजिला गिरोह लगातार अंजाम दे रहे हैं. मौके का फायदा उठा कर वाहन चुरानेवाले ये बदमाश काफी शातिर हैं. जिसके चलते इनका हाथ आना आसान नहीं रहता. दो पहिया वाहन की सर्वाधिक चोरी की घटनाएं हर दिन प्रकाश में आ रही हैं. जिसमें सर्वाधिक चोरी नगर व सदर थाना क्षेत्र में हुई है अर्थात भीड़ भरे बाजार व कार्यालयों में खड़े वाहन को चोर सर्वाधिक उड़ा रहे हैं. पुलिस तफ्तीश में उनकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है.
वाहन चोरी पर एक नजर
जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर गौर करें तो जनवरी माह में हर एक दिन के अंतर पर ऐसी घटनाएं प्रकाश में आयी हैं. बानगी के तौर पर देखें तो सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित लाइन होटल से बाइक, महाराणा प्रताप कॉलोनी से बोलेरो चोरी, महुआ थाना हरपुर ओस्ती चौक स्थित दुकान से बाइक चोरी एवं अकेले टाउन थाना क्षेत्र से आधा दर्जन वाहनों की चोरी की घटनाएं शामिल हैं.
हीरो होंडा की हो रही सर्वाधिक चोरी
पुलिस के मुताबिक बदमाश सर्वाधिक हीरो होंडा की स्पेलेंडर प्लस व पल्सर मॉडल की गाड़ियां चोरी कर रहे हैं. जिन्हें ये आसानी से 10 से 15 हजार रुपये में दूसरे के हाथ बेच देते हैं. इसके बाइकों को चोर पार्ट्स खुलवा कर बेच देते हैं.
छपरा-मुजफ्फरपुर का गिरोह है सक्रिय
जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में छपरा व मुजफ्फरपुर के अधिकतर बदमाशों के शामिल रहने की पुलिस को खबर है. चार माह पूर्व छपरा से पकड़े गये दो चोरों से पुलिस को कई गाड़ियां बरामद हुई थीं.टाउन थाने को मिली इस कामयाबी के दौरान पता चला कि घटना को अंजाम देने में दो या इससे अधिक बदमाश लगे रहते हैं.
घंटों वॉच करने के बाद चुराते हैं वाहन
चोरी की घटनाओं के बारे में बताया जाता है कि ये वाहन चालक के पीछे घंटों लगे रहते हैं. उन्हें वॉच करते हुए जब ये भनक लग जाती है कि वाहन खड़ा कर ये थोडें विलंब से लौटेंगे,तब चोर वाहन उड़ा ले जाते हैं. आमतौर पर मात्र हैंडिल लॉक कर खड़ा की गयी बाइकों सर्वाधिक चोरी हो रही है. जिसके लिए इनके पास मास्टर चाबी रहती है, जिसक ी मदद से आसानी से हैंडिल का लॉक खोल लेते हैं.
जल्द मिलेगी कामयाबी : थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम लगी है.जिसे जल्द सफलता मिलेगी. छपरा व मुजफ्फरपुर के गिरोह का इन घटनाओं में हाथ होने की सूचना है.