Advertisement
घूस लेते सीवान के सीएस गिरफ्तार
सीवान . सेवानिवृत्ति लाभ के बदले घूस लेना सिविल सजर्न को महंगा पड़ गया. सेवानिवृत्त लिपिक से घूस लेने के दौरान ही निगरानी टीम ने उन्हें 50 हजार रुपये लेते मौके पर पकड़ लिया. इधर निगरानी टीम को अचानक देख सीएस के होश उड़ गये. इधर निगरानी विभाग की टीम ने सीएस से पहले उनके […]
सीवान . सेवानिवृत्ति लाभ के बदले घूस लेना सिविल सजर्न को महंगा पड़ गया. सेवानिवृत्त लिपिक से घूस लेने के दौरान ही निगरानी टीम ने उन्हें 50 हजार रुपये लेते मौके पर पकड़ लिया. इधर निगरानी टीम को अचानक देख सीएस के होश उड़ गये. इधर निगरानी विभाग की टीम ने सीएस से पहले उनके कार्यालय में पूछताछ की. इसके बाद उन्हें लेकर पटना रवाना हो गयी. सीएस पर हुई इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. अस्पताल में तैनात कर्मचारी से लेकर चिकित्सक तक सहमे नजर आये.
मालूम हो कि गोरेयाकोठी पीएचसी से लिपिक रामजतन प्रसाद सेवानिवृत्त हुए थे. वह काफी दिनों से सेवानिवृत्ति लाभ पाने के सीएस कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. थक-हार कर उन्होंने सीएस से मुलाकात की, तो उनके द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गयी. इधर, रिश्वत की मांग सिविल सजर्न द्वारा करता देख वह सीधे निगरानी विभाग की शरण में गये. 20 दिसंबर को उन्होंने निगरानी को आवेदन दे मदद की गुहार लगायी. इसके बाद निगरानी ने जाल बिछाया. गुरुवार को रामजनत सीधे सीएस के आवास पहुंचे. उन्होंने सीएस द्वारा मांगे गये एक लाख रुपये में से 50 हजार रुपये नकदी दिये और बाकी रकम बाद देने की बात कही. इधर पहले से ही घात लगाये मुजफ्फरपुर व पटना से आयी निगरानी की संयुक्त टीम ने सीएस चंद्रशेखर कुमार को पैसे के साथ पकड़ लिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से सीएस हक्के -बक्के रह गये. इस संबंध में मुजफ्फरपुर निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सीएस को 50 हजार नकद घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी रामजतन प्रसाद ने शिकायत की थी. उनसे पटना में पूछताछ की जायेगी और अन्य मामलों की जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement