23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवालों के घेरे में पुलिस की सतर्कता

हाजीपुर. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत दो लोगों की गोली मार कर की गयी हत्या की घटना ने पुलिस चौकसी पर सवाल खड़ा कर दिया है.आम आदमी की सुरक्षा के लिए जवाबदेह पुलिस के जवान अपने साथी पर हुए हमले के बाद भी तमाशबीन बने रहे. इस घटना के बाद पुलिस चौकसी सवालों के घेरे […]

हाजीपुर. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत दो लोगों की गोली मार कर की गयी हत्या की घटना ने पुलिस चौकसी पर सवाल खड़ा कर दिया है.आम आदमी की सुरक्षा के लिए जवाबदेह पुलिस के जवान अपने साथी पर हुए हमले के बाद भी तमाशबीन बने रहे. इस घटना के बाद पुलिस चौकसी सवालों के घेरे में है. जुड़ावनपुर थाना परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी में थानाध्यक्ष अनिल कुमार व दफादार के बेटे सुधीर कुमार की गोली मार कर की गयी हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया श्रीकांत राय के शिवनगर गांव में पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण डरे हुए हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी के नाम पर उत्पीड़न का डर ग्रामीणों को सता रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात के वक्त थाना परिसर में जब फायरिंग हुई, उस समय कैंपस में सैफ के आधा दर्जन जवानों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान थानाध्यक्ष अनिल कुमार को दो व दफादार शिवपूजन सिंह के बेटे को पांच गोलियां लगी. फायरिंग की आवाज सुन कर ग्रामीण चौकóो हो गये. पर पुलिस ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. कुछ लोगों का कहना है कि जान बचाने के कोशिश में वे थाना छोड़ कर खुद भाग खड़े हुए, जबकि डीजीपी के फरमान में हमेशा अपने जवानों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी है. घटना के बाद आधा दर्जन की संख्या में घटना में शामिल लोग आसानी से परिसर से भाग निकले. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को जला डाला. उधर हालात पर गौर करें तो यह घटना उस वक्त हुई, जब हर कोई नववर्ष के स्वागत को लेकर जश्न के माहौल में डूबा हुआ था. लोगों की चहल-पहल के बाद भी हमलावर आसानी से निकल गये. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों को लेकर अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. हालांकि डीएसपी पंकज रावत का कहना है कि घटना की तह में जमीन की रंजिश कारण है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
जमीन विवाद से मृतक के पिता का इनकार
राघोपुर. जुड़ावनपुर गोलीकांड के मामले में मृतक युवक सुधीर कुमार के पिता दफादार शिवपूजन सिंह ने पुरानी रंजिश से इनकार किया है. उन्होंने पुलिस के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि जमीन से संबंधित विवाद बता रही पुलिस के पास कोई भी पूर्व में अगर ऐसी शिकायत रही हो, तो वह पेश करे.उनका कहना है कि घटना को अनावश्यक मोड़ दिया जा रहा है.
विधायक ने पुलिस पर लगाया शिथिलता का आरोप
राघोपुर. सत्ताधारी विधायक सतीश कुमार ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे हालात के लिए पुलिस अधिकारी जिम्मेवार हैं. हमने पूर्व में कई बार पुलिस विभाग के उच्चधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया था कि यहां के हालात ठीक नहीं हैं. अराजक तत्वों पर नजर रखे जाने की जरूरत है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें