Advertisement
खलिहान में लगायी आग
चरपोखरी . थाना क्षेत्र के सियाडिह गांव में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में रखे लगभग 20 बिगहा खेत के धान के फसल पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गयी. प्राप्त सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात सियाडिह गांव के खलिहान में रखी गयी चार किसानों के जिसमें राजेंद्र पाल […]
चरपोखरी . थाना क्षेत्र के सियाडिह गांव में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में रखे लगभग 20 बिगहा खेत के धान के फसल पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गयी. प्राप्त सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात सियाडिह गांव के खलिहान में रखी गयी चार किसानों के जिसमें राजेंद्र पाल के पांच बिगहा, केदार पाल के छह बिगहा, विद्या यादव के सात बिगहा और रामानंद पंडित के दो बिगहा के रखे धान की फसल को उसी गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया. आग की लपटे देखते ही देखते गांव में पहुंच गयी. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी तेज हो चुकी थी कि उसपर काबू पाना ग्रामीणों की बस की बात नहीं थी. ग्रामीणों द्वारा अगलगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की तीन दमकल को बुलाया, जिसमें पीरो, जगदीशपुर और आरा से तीन दमकल मंगायी गयी. दमकल के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग बुझने के साथ ही धान जल कर राख हो चुका था. घटना के दौरान ही ग्रामीणों ने आग लगा कर भागने के आरोपित एक ग्रामीण नंद बिहारी राम को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों का मानना है कि दो लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सौंपे गये व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement