17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य भर में बिजली की किल्लत

रांचीः बिहारशरीफ-तेनुघाट ट्रांसमिशन लाइन में आये जर्क के कारण रविवार की सुबह 9.22 बजे से राज्य को बिजली मिलनी बंद हो गयी. वहीं दिन के 10.30 बजे से तेनुघाट-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन में भी जर्क के कारण बिजली का उत्पादन शून्य हो गया. इस कारण राज्य में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी, जिससे […]

रांचीः बिहारशरीफ-तेनुघाट ट्रांसमिशन लाइन में आये जर्क के कारण रविवार की सुबह 9.22 बजे से राज्य को बिजली मिलनी बंद हो गयी. वहीं दिन के 10.30 बजे से तेनुघाट-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन में भी जर्क के कारण बिजली का उत्पादन शून्य हो गया. इस कारण राज्य में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं.

वहीं पतरातू-हटिया आठ सी लाइन में भी खराबी आ गयी थी. इस कारण हटिया को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही थी. सिर्फ दो लाइन से ही बिजली मिल रही थी. इस कारण रांची के बड़े इलाके में घंटों उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. इस लाइन में दिन के लगभग 12 बजे खराबी दूर हो पायी, जिसके बाद से स्थिति में थोड़ी सुधार हुई. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेनुघाट-पतरातू लाइन में आयी खराबी को दूर कर लिया गया और इस लाइन से तेनुघाट को बिजली बैक फीड की जा रही है. देर रात यूनिट नंबर एक को लाइटप कर दिया जायेगा.

इस यूनिट से अहले सुबह तक बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद स्थिति में थोड़ी सुधार आयेगी. उधर दूसरी यूनिट से उत्पादन शुरू होने में दो से तीन दिनों का वक्त लगेगा. इसके बाद ही स्थिति में सुधार आयेगी. बिहार को इस लाइन में आयी खराबी के बारे में जानकारी दे दी गयी है. तेनुघाट के दोनों यूनिट के बंद हो जाने से राज्य में लगभग 360 मेगावाट बिजली कमी हो गयी. इस कमी को पूरा करने के लिए घंटों बड़े इलाके में बिजली कटौती की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि दो से तीन दिनों तक अनियमित आपूर्ति की स्थिति बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें