मैड्रिड : दुनिया के चोटी के टेनिस खिलाडी एंडी मर्रे का खराब फार्म यहां भी जारी रहा और वह मैड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बोर्ना कोरिच से 3-6, 3-6 से हारकर बाहर हो गए. रफेल नडाल ने इस सत्र में क्लेकोर्ट पर अपना विजय अभियान 12-0 का करके निक किर्गीयोस को 6-3, 6-1 से हराया. वहीं गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने फेलिसियानो लोपेज को 6-4, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
नडाल का सामना अब क्वार्टर फाइनल में डेविड गोफिन से होगा जिसने बेल्जियम के मिलोस राओनिच को 6-4, 6-2 से हराया.वहीं जोकोविच दुनिया के आठवें नंबर के खिलाडी केइ निशिकोरि से खेलेंगे जिसने डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से मात दी.
महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने अमेरिका की कोको वेंडेवेगे को 6-1 , 6-1 से मात दी. अब वह लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा से खेलेगी जिसने किकि बर्टेंस को 6-3, 6-3 से हराया.