मैड्रिड : निलंबित लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद बार्सिलोना ने क्लब के लिये नेमार के 100वें गोल की मदद से ग्रेनाडा में 4-1 से जीत दर्ज करके ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से अंतर कम कर लिया है.
अब मैड्रिडबार्सिलोनासे सिर्फ दो अंक आगे है. मैड्रिड ने करीम बेंजेमा, इस्को और नाचो के गोलों की मदद से अल्वेस को 3-0 से हराया. मैड्रिड को अभी एक मैच और खेलना है और तीन सप्ताह बाद वहबार्सिलोनासे खेलेगा.