जमशेदपुर : झारखंड की दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37वीं राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. टाटा स्टील स्टील की दीपिका कुमारी ने यह खिताब आठवीं बार अपने नाम किया है.
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय ऑर्चरी चैंपियनशिप के ओलिंपिक राउंड के फाइनल में दीपिका कुमारी ने टाटा आर्चरी एकेडमी की अंकिता भगत को मात दी. चैंपियनशिप में झारखंड ने अब तक दो स्वर्ण व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किये हैं. वहीं कंपाउंड वर्ग में झारखंड के तीरंदाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया.
कंपाउंड महिला वर्ग में दुर्गावती को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सका. दुर्गावती कांस्य पदक के मुकाबले में हार गयी. वहीं कंपाउंड वर्ग की झारखंड पुलिस की झानो हांसदा ने भी निराश किया.