लंदन : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया के बारे में खबर है कि वह उस नयी हवेली में रहने के लिए जाने वाले हैं जिसे उन्होंने कोस्टवल्ड्स में 50 लाख यूरो में खरीदा है.
फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि दंपती ने साउथ इंग्लैंड में सोहो फॉर्महाउस के निकट लग्जरी संपत्ति खरीदी है और उन्होंने हालैंड पार्क स्थित अपने वर्तमान घर को छोड़ कर वहां जाने का निर्णय लिया है. दो एकड़ जमीन पर बनी इस हवेली में नौ बडे-बडे शयनकक्ष, गैराज, दो विशाल अहाते और एक सेब का बागान है.