18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल तीसरी बार चुने गये एआईएफएफ अध्यक्ष

नयी दिल्ली : प्रफुल्ल पटेल आज चार साल के लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये, जो उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने एफआईएफएफ को पारदर्शी तरीके से चलाने का वादा किया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल चुनावों पर रोक हटायी थी जिसके बाद आम सालाना बैठक (एजीएम) यहां करायी गयी. […]

नयी दिल्ली : प्रफुल्ल पटेल आज चार साल के लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये, जो उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने एफआईएफएफ को पारदर्शी तरीके से चलाने का वादा किया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल चुनावों पर रोक हटायी थी जिसके बाद आम सालाना बैठक (एजीएम) यहां करायी गयी.

नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी न्यायमूर्ति चंद्र कांडपाल (सेवानिवृत्त) की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया पूरी की गयी जिन्होंने पटेल को कार्यकारी समिति के साथ 2017-2020 के लिये अध्यक्ष घोषित किया. न्यायमूर्ति कांडपाल ने कहा, ‘‘मैं प्रफुल्ल पटेल को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का निर्विरोध चुना हुआ अध्यक्ष घोषित करता हूं.

कार्यकारी समिति सदस्यों के पद के लिये सभी नामांकित व्यक्तियों को भी निर्विरोध चुना गया है जो अदालत की लंबित प्रक्रिया के अंतिम नतीजे पर निर्भर है. इन सभी को बधाई. ” पूर्व केंद्र मंत्री पटेल लंबे समय से अध्यक्ष रहे प्रिय रंजन दासमुंशी के 2008 में दिल का दौरा पड़ने के बाद एक साल तक कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने अक्तूबर 2009 में अध्यक्ष पद संभाला था और दिसंबर 2012 में उन्हें दोबारा चुना गया था. पटेल ने दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा, ‘‘एआईएफएफ की ओर से मैं आपको नैतिकता और पारदर्शिता के उच्च मानक के लिये आश्वस्त करता हूं. ”

भारत सरकार के खेल एंव युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से बैठक में दिलीप कुमार सिंह ने इसमें शिरकत की थी जबकि कुलदीप वत्स भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से पर्यवेक्षक थे. इनके अलावा एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अंतरराष्ट्रीय संपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम काटेल और दक्षिण एवं मध्य एशिया के फीफा के क्षेत्रीय विकास अधिकारी शाजी प्रभाकरन भी इस मौके पर मौजूद थे.

चुने हुए सदस्य इस प्रकार हैं:

प्रफुल्ल पटेल (दोबारा अध्यक्ष चुने गये), सुब्रत दत्ता (पूर्व से दोबारा उपाध्यक्ष चुने गये), के एम आई माथेर (दक्षिण से दोबारा उपाध्यक्ष चुने गये), सुभाष चोपडा (उत्तर से दोबारा उपाध्यक्ष चुने गये), लारसिंग सावयान (पूर्वोत्तर से दोबारा उपाध्यक्ष चुने गये), मानवेंद्र सिंह (पश्चिम से दोबारा उपाध्यक्ष चुने गये), जेए ठाकुर (दोबारा कोषाध्यक्ष अध्यक्ष चुने गये), ए आर खलील (दक्षिण से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), जेसिया विलावारायार (दक्षिण से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), दीपक कुमार (उत्तर से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), दीपक शर्मा (उत्तर से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), गुलाम रब्बानी (पूर्व से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), संजय बेहडा (पूर्व से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), अमित रंजन देव (पश्चिम से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), गुलाब चौहान (पश्चिम से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये), एम एन ब्रहमा (पूर्वोत्तर से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्च चुने गये), लालनिंगहिंगलोवा हमार पूर्वोत्तर से दोबारा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें