फॉर्मूला वन के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद निको रोसबर्ग ने कल दो दिसंबर को अचानक संन्यास की घोषणा कर दी. रोसबर्ग का यह निर्णय चौंकाने वाला था. संन्यास की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मैं शिखर पर पहुंच गया हूं और मेरा सपना सच हो गया है, अब कुछ और पाने के लिए शेष नहीं है.
रोसबर्ग ने तीन बार के चैंपियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर 26 नवंबर को फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. यह चैंपियनशिप जीतकर उन्होंने अपने पिता केके की बराबरी कर ली, वे 1982 में विश्व चैंपियन बने थे.
रोसबर्ग ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं कि मैं एवरेस्ट चढ़ गया, मेरा सपना सच हो गया. जिन्होंने मेरा साथ दिया सबका शुक्रिया.