नयी दिल्ली : मरियम्मा कोशी ने तुरंत प्रभाव से हाकी इंडिया का अध्यक्ष पद संभाल लिया है. वह नरिंदर ध्रुव बत्रा की जगह लेंगी जो हाल में खेल की वैश्विक संस्था एफआईएच के पहले गैर यूरोपीय अध्यक्ष बने. हाकी इंडिया ने घोषणा की कि कोशी ने हाकी इंडिया की 41वीं कार्यकारी बोर्ड बैठक में राष्ट्रीय संस्था की अगुआई की. हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद अब हाकी इंडिया लीग संचालन बोर्ड के अध्यक्ष होंगे.
बत्रा ने एफआईएच अध्यक्ष बनने के बाद हाकी इंडिया में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इन अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. बत्रा एफआईएच और हाकी इंडिया दोनों में पद नहीं संभाल सकते इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय संघ के पदों से इस्तीफा दे दिया है. आज के फैसलों को हाकी इंडिया कांग्रेस की स्वीकृति मिलनी जरुरी है.
बत्रा 2010 से 2014 तक हाकी इंडिया के महासचिव रहे और 2014 से वह इसके अध्यक्ष थे. उन्होंने हाकी इंडिया लीग के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है.