जालंधर : पंजाब में खेले जा रहे कबड्डी विश्वकप के तीन लीग मैच जालंधर के आदमपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जायेंगे और इस संबंध में स्थानीय विधायक के साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आज तैयारियों का जायजा लिया. जालंधर के आदमपुर के विधायक पवन कुमार टीनू ने आज तैयारियों का जायजा लेने के बाद बताया कि मैच के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों से पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि विश्वकप को नशामुक्त बनाने के लिए खिलाडियों के डोप टेस्ट कराने की भी उचित व्यवस्था की गयी है. एक अन्य सवाल के उत्तर में टीनू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कराये जा रहे इस छठे विश्वकप में दस नवंबर को आदमपुर में तीन लीग मैच खेले जायेंगे. इनमें से दो मैच पुरुष वर्ग के और एक महिला वर्ग का होगा.
उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में पहला मैच तंजानिया और अमेरिका के बीच तथा दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा जबकि महिला वर्ग में न्यूजीलैंड और सियेरा लियोन के बीच मैच होगा. ये सभी मैच दिन में खेले जायेंगे.