।। शचिंद्र कुमार दाश ।।
खरसावां : पद्मश्री व अर्जुना पुरस्कार से सम्मानित तीरंदाज दीपिका कुमारी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी. मुंबई की प्रोडक्शन हाउस ऑपन एयर फिल्मस के बैनर तले यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी. डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माता जुल्फार तोराबी ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तीरंदाज दीपिका कुमारी के बचपन के दिनों से लेकर तीरंदाजी में प्रवेश, प्रशिक्षण, संघर्ष व सफलता को दर्शाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दीपिका कुमारी की पूरी बायोपिक इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखेगी.
डॉक्यूमेंट्री फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. इसमें तीरंदाज दीपिका कुमारी के उपलब्धियों पर भी फोकस किया जायेगा. रियो ओलंपिक के कुछ वीडियो फुटेज भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में डाले जायेंगे. जुल्फार तोराबी ने बताया कि दीपिका के बचपन का किरदार नगडी, रांची की एक बच्ची निभा रही है. दीपिका के खरसावां स्थित दामादिरी मैदान, दुगनी स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र व टाटा आर्चेरी अकादमी में प्रशिक्षण पर भी कई शीन फिल्माये जायेंगे.
इस फिल्म में सरायकेला खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, तीरंदाजी कोच बीएस राव, सचिव सुमंत मोहंती भी नजर आयेंगे. दो लोकेशन पर मीरा मुंडा व दीपिका कुमारी की शूटिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरीये दुनिया को दीपिका के शुरुआती प्रशिक्षण से लेकर संघर्ष व सफलता की काहानी जानने का मौका मिलेगा. दीपिका के अलावे कई अन्य वूमेश एथलीट व महिला खिलाडियों पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाये जायेंगे.