30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईओसी की सदस्य नहीं चुनी जा सकीं साइना नेहवाल

रियो डि जिनेरियो : दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चार सदस्यों में नहीं चुनी जा सकी हैं क्योंकि खेलों के वैश्विक निकाय के एथलेटिक्स आयोग की दौड़ में वह छठे स्थान पर रहीं. साइना को कुल 1233 मत हासिल हुए. रियो खेलों में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडियों के पास मत […]

रियो डि जिनेरियो : दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चार सदस्यों में नहीं चुनी जा सकी हैं क्योंकि खेलों के वैश्विक निकाय के एथलेटिक्स आयोग की दौड़ में वह छठे स्थान पर रहीं. साइना को कुल 1233 मत हासिल हुए. रियो खेलों में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडियों के पास मत देने का अधिकार था. वह उन शीर्ष 23 खिलाडियों में से थी, जिन्हें चार सीटों के चुनाव के लिए विश्व भर से नामांकित किया गया था.

लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना महिला एकल बैडमिंटन के ग्रुप दौर में ही हारकर रियो खेलों से बाहर हो गयी थी. यह चुनाव पिछले 25 दिन में यहां ओलंपिक गांव में संपन्न हुआ. आईओसी सत्र की मंजूरी के बाद चुने गये चार एथलीट आठ वर्ष के लिए आईओसी के सदस्य बन जायेंगे.

बीजिंग ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी की ब्रिट्टा हेडमैन को 1603, दक्षिण कोरियो के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी सियोंग-मिन रयू को 1544, हंगरी के पूर्व तैराक डेनियल ग्यूर्टा को 1469 और रुस की येलेना इसिनबायेवा को 1365 वोट मिले और इन सभी को आईओसी का सदस्य चुना गया है. रियो खेलों में हिस्सा ले रहे 11,245 एथलीटों में से 5,185 ने मतदान में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें