नयी दिल्ली : दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेस्सी ने अर्जेंटीना की टीम में वापसी का एलान किया है. इस खबर का खुलासा न्यूज एजेंसी एएफपी ने की है. न्यूज एजेंसी के अनुसारमेस्सीने अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा पर फिर से विचार करते हुए टीम में वापसी का मन बना लिया है.
मेसी का नामअर्जेंटीना के वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर टीम में शामिल किया गया है. सितंबर में अर्जेंटीना की टीम उरुगुए और वेनेजुएला के खिलाफ क्वालिफ़ायर मैच खेलेगी. बीबीसी के अनुसार मेसी ने एक बयान में कहा, कि उन्होंने फुटबॉल में फिर से वापसी का मन इस लिए बना लिया क्योंकि मैं अपने देश से काफी प्यार करते हैं और अर्जेंटीना की जर्सी उनके लिए मायने रखती है.
Football: Messi says he will return to Argentina squad (AFP)
— ANI (@ANI) August 12, 2016
गौरतलब हो कि इसी साल कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली से अर्जेंटीना के हारने के बाद इस स्टार फुटबॉलर ने सनसनीखेज ढंग से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलिवदा कह दिया. पेनेल्टी शूट-आउट में चिली की गोलपोस्ट को भेदने में नाकाम रहने के बाद मायूस मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास का फैसला किया. बार्सिलोना फुटबाल क्लब के इस सुपरस्टार के लिए यह हार इस मायने में भी बहुत मायूस करने वाली रही कि अर्जेंटीना की नुमाइंदगी करते हुए उनकी राष्ट्रीय टीम को लगातार चार बडे फाइनल मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा.
* अर्जेंटीनी प्रशंसकों ने मेस्सी से टीम में वापसी का किया था आग्रह
लियोनल मेस्सी के दुनिया भर में सैकडों प्रशंसक हैं. उनके संन्यास की घोषणा से प्रशंसकों में निराशा छा गयी है. मेसी के प्रशंसकों ने जोरदार बारिश में भींगते हुए अर्जेंटीना की राजधानी में एकत्रित हुए और रैली निकाली. रैली निकाल कर प्रशंसकों ने इस फुटबॉल स्टार से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की गुजारिश की गयी. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मेस्सी से टीम में वापसी के लिए आग्रह किया. खेल हस्तियों, कलाकारों और राजनेताओं ने इस फुटबाल स्टार से टीम में वापसी का आग्रह किया.
* अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री भी कर चुके हैं मेसी से आग्रह
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और देश के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेस्सी से आग्रह किया था कि वह राष्ट्रीय टीम को नहीं छोड़े. मैक्री ने मेसी को फोन किया और बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन से कितना गर्व महसूस करते हैं और उनसे कहा कि वह आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें. ‘
* मेस्सी के संन्यास ले लेने से अर्जेन्टीना फुटबॉल संकट में
लियोनल मेस्सी के कोपा अमेरिका फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में चिली के खिलाफ हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देने से अर्जेन्टीना फुटबॉल संकट में आ गया है.