मुंबई : हॉकी ओलंपियन जो एंटिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार आया है. एंटिक के बेटे विलियम ने बताया ,‘‘ वह अस्वस्थ हैं और अभी भी आईसीयू में है. उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था लेकिन अब उसे हटा लिया गया है.
हमें उनके जल्दी स्वस्थ होने की उम्मीद है.” एंटिक 1960 के रोम ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम के सदस्य थे जिसे हराकर पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक जीता था. दो साल बाद एशियाई खेलों में भी भारत फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था. एंटिक 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में ओमान टीम के कोच थे.