न्यूजर्सी: मौजूदा युग के सबसे महान खिलाड़ी माने जाने वाले अर्जेंटीना के लायनल मेसी फिर से इतिहास बनाने से चूक गए हैं. आज कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में चिली के हाथों अर्जेंटीना को शिकस्त मिली. चिली ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.चिली ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में चिली की ओर से सिल्वा ने जीत की पेनाल्टी लगाई.
अपने क्लब बार्सिलोना की ओर से फ़ुटबॉल के मैदान पर हर बड़ा खिताब जीतने वाले मेसी अभी तक अपने देश को कोई बड़ा टाइटल जिता पाने में कामयाब नहीं हो पाये हैं. कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में खेलने जब मेसी मैदान पर थे तो उनके सामने अपने देशों को 23 साल बाद कोई बड़ा खिताब जिताने की चुनौती थी जिसमें वह कामयाब नहीं हो सके.
आपको बता दें कि वह कई अहम मौकों पर चूक चुके हैं. 2007 और 2015 में वो कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में टीम को नहीं जिता पाए. जर्मनी के खिलाफ़ 2014 के विश्व कप के फ़ाइनल में हारने का गम उन्हें आज भी सता रहा है. 23 साल से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम कोई बडा खिताब नहीं दिला पायी है.