मार्शेले : फ्रांस में यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप पर हिंसा का साया मंडरा गया जब इंग्लैंड और रुस के बीच मैच के दौरान सैकडों की तादाद में फुटबॉलप्रेमी आपस में भिड़ गए.
इंग्लैंड और रुस के बीच मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थकों ने एक दूसरे पर बोतलें और कुर्सियां फेंकी. पुलिस को उन पर काबू पाने के लिये आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े. इंग्लैंड के एक समर्थक की हालत गंभीर है जबकि कम से कम 34 अन्य घायल हो गए हैं. मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद रुसी प्रशंसकों ने इंग्लैंड की दीर्घा में प्रवेश कर लिया और आपस में लड़ाई हो गई. मार्शेले में 1998 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड और ट्यूनीशिया के समर्थकों में भी हिंसा हो गई थी.