फिलाडेल्फिया : क्लाइंड डेम्प्से के गोल की मदद से पराग्वे को 1-0 से हराकर अमेरिका ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
डेम्प्से ने 27वें मिनट में गोल करके अमेरिका को बढ़त दिलाई जो अंक तक कायम रही. इस जीत के साथ अमेरिका ग्रुप ए से कोलंबिया के साथ अंतिम आठ में पहुंच गया.