वेनेजुएला और मेक्सिको ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
फिलाडेलफिया : रिकॉर्ड 15 बार की चैंपियन उरुग्वे की टीम कोपा अमेरिका फुटबाॅल टूर्नामेंट से बाहर हो गयी, जबकि वेनेजुएला और मेक्सिको ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उरुग्वे की टीम 1997 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर हुई है. उसे गुरुवार की रात वेनेजुएला से 0-1 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. वेनेजुएला के लिए विजयी गोल 36वें मिनट में मिडफील्डर एलेजांद्रो गुएरा ने किया.
वेनेजुएला का अंतिम आठ में पहुंचना टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है, क्योंकि टीम अभी 2018 विश्व कप के लिए दक्षिण अमेरिका की 10 टीमों के राउंड रोबिन क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में निचले पायदान पर है, जबकि उरुग्वे तालिका में शीर्ष पर है. उरुग्वे के बाहर होने से बार्सिलोना के सुपरस्टार लुई सुआरेज के लिए यह टूर्नामेंट काफी निराशाजनक रहा, जो अभी तक चोट से उबर रहे हैं.
ग्रुप सी में मैक्सिको ने जमैका पर 2-0 से जीत दर्ज की. मैक्सिको ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड के पूर्व स्ट्राइकर जेवियर हर्नांडिज की बदौलत 18वें मिनट में बढ़त बना ली जिन्होंने अपना 45वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा. टीम के लिए दूसरा गोल स्थानापन्न खिलाड़ी ओरिबे पेराल्टा ने 81वें मिनट में दागा. वेनेजुएला अंतिम मैच में मैक्सिको से भिड़ेगा.