इंडियन वेल्स (अमेरिका) : डब्ल्यूटीए टूर की खिलाड़ी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के यह स्वीकार करने से स्तब्ध हैं कि वह डोप परीक्षण में विफल रही हैं और अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि रुस की स्टार को क्या सजा मिलती है.
कल यहां हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट इंडियन वेल्स की शुरुआत के दौरान लाकर रुप में शारापोवा का मेलडोनियम के लिए पाजटिव पाया जाना चर्चा का केंद्र रहा. दो बार की विंबलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने कहा कि वह ‘स्तब्ध’ हैं जबकि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी एग्निएज्का रदवांस्का ने इसे ‘टेनिस के लिए दुखद दिन’ करार दिया.
रदवांस्का ने कहा, ‘‘यह टेनिस के लिए दुखद दिन है. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि वे क्या करने वाले हैं.” चेक गणराज्य की क्वितोवा ने कहा कि शारापोवा ने प्रतिबंधित सूची पर अधिक ध्यान नहीं देकर ‘बड़ी गलती’ की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता होना चाहिए कि हमारे शरीर में क्या जा रहा है. यह बड़ी गलती है और वह इसकी जिम्मेदारी ले रही है.”