साओ पाउलो : ब्राजीली अधिकारियों ने बार्सीलोना के स्टार फुटबालर नेमार की पांच करोड़ डालर की संपत्ति जब्त कर दी है जिसमें एक जहाज, एक जेट और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं. साओ पाउलो की एक फेडरल कोर्ट ने ब्राजील के स्ट्राइकर की अपील पिछले महीने खारिज कर दी थी.
उसने नेमार की करीब पांच करोड़ डालर की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया. नेमार और उसके परिवार को करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये की कर चोरी का दोषी पाया गया था जब वह ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए खेलता था. उसने हालांकि आरोपों का खंडन किया है.