लंदन : ब्रिटेन के पूर्व डेविस कप खिलाडी अरविंद परमान ने कहा है कि खराब फार्म से जूझ रहे टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सरों के निशाने पर सबसे ज्यादा होते हैं और उन्हें भी एक बार एक संदिग्ध व्यक्ति ने नकदी से भरे लिफाफे के साथ संपर्क किया था. बीबीसी और बजफीड ने कल दावा किया था कि पिछले एक दशक में शीर्ष 50 में शामिल रहे 16 खिलाडियों पर मैच फिक्सिंग का संदेह था जिनमें ग्रैंडस्लैम चैम्पियन भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ चैलेंजर सर्किट पर खेलने वाले खिलाड़ी सटोरियों के निशाने पर होते हैं. उस समय प्रलोभन में फंसने का खतरा ज्यादा होता है. मुझे भी दो सेट गंवाने के लिए यूरो से भरे लिफाफे का प्रलोभन दिया गया था. एक संदिग्ध व्यक्ति ने मुझसे उस समय संपर्क किया जब मैं अभ्यास कोर्ट से लौट रहा था. वह मेरे हाथ में लिफाफा थमाने की कोशिश करने लगा. वह रकम काफी ज्यादा थी, टूर्नामेंट की ईनामी राशि से भी ज्यादा लेकिन मैंने इनकार कर दिया.’