29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेनिस मैच फिक्सिंग : डेविस कप खिलाड़ी ने रिश्वत की पेशकश का खुलासा किया

लंदन : ब्रिटेन के पूर्व डेविस कप खिलाडी अरविंद परमान ने कहा है कि खराब फार्म से जूझ रहे टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सरों के निशाने पर सबसे ज्यादा होते हैं और उन्हें भी एक बार एक संदिग्ध व्यक्ति ने नकदी से भरे लिफाफे के साथ संपर्क किया था. बीबीसी और बजफीड ने कल दावा किया […]

लंदन : ब्रिटेन के पूर्व डेविस कप खिलाडी अरविंद परमान ने कहा है कि खराब फार्म से जूझ रहे टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सरों के निशाने पर सबसे ज्यादा होते हैं और उन्हें भी एक बार एक संदिग्ध व्यक्ति ने नकदी से भरे लिफाफे के साथ संपर्क किया था. बीबीसी और बजफीड ने कल दावा किया था कि पिछले एक दशक में शीर्ष 50 में शामिल रहे 16 खिलाडियों पर मैच फिक्सिंग का संदेह था जिनमें ग्रैंडस्लैम चैम्पियन भी शामिल हैं.

2006 में टेनिस को अलविदा कह चुके परमार ने कहा कि टेनिस में भ्रष्टाचार के आरोपों से उन्हें हैरानी नहीं हुई क्योंकि एक बार उन्होंने खुद रिश्वत की पेशकश ठुकराई थी.उन्होंने द टाइम्स अखबार से कहा ,‘‘ मुझे सिर्फ यही हैरानी हुई कि फिक्सिंग में कथित रुप से ग्रैंडस्लैम खिलाड़ी भी शामिल थे क्योंकि मैंने अभी तक निचले दर्जे के खिलाड़ियों की अफवाहें ही सुनी थी.’ उन्होंने कहा कि एक बार नीदरलैंड में 2004 में दूसरे दर्जे के एक चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान उनसे भी पेशकश की गई थी.

उन्होंने कहा ,‘‘ चैलेंजर सर्किट पर खेलने वाले खिलाड़ी सटोरियों के निशाने पर होते हैं. उस समय प्रलोभन में फंसने का खतरा ज्यादा होता है. मुझे भी दो सेट गंवाने के लिए यूरो से भरे लिफाफे का प्रलोभन दिया गया था. एक संदिग्ध व्यक्ति ने मुझसे उस समय संपर्क किया जब मैं अभ्यास कोर्ट से लौट रहा था. वह मेरे हाथ में लिफाफा थमाने की कोशिश करने लगा. वह रकम काफी ज्यादा थी, टूर्नामेंट की ईनामी राशि से भी ज्यादा लेकिन मैंने इनकार कर दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें