लंदन : फुटबॉल के पूर्व स्टार डेविड बैकहम और उनकी पत्नी जो कि एक फैशन डिजाइनर हैं उनकी कुल कमाई इस वर्ष 6.5 करोड़ रही. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार बैकहम दंपती की कुल संपत्ति 50.8 करोड़ पाउंड है. बैकहम दंपती कई तरह के कारोबार करता है, इन कारोबारों में विक्टोरिया का फैशन लेबल और डेविड के प्रचार अनुबंध सम्मलित हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इन दोनों ने डेविड के फुटवर्क प्रोडक्शन्स से 1.41 करोड़ पाउंड, विक्टोरिया के फैशन ब्रांड से 3.41 पाउंड और डेविड के लाइसेंसिंग और व्यवसायिक कार्यों से 1.72 करोड़ पाउंड कमाये हैं. कंपनीज हाउस के पास दायर आंकड़ों के अनुसार, बेकहम ब्रैंड होल्डिंग्स ने कर अदा करने के बाद 1.26 करोड़ पाउंड का फायदा कमाया.
गौरतलब है कि बैकहम दंपती काफी चर्चित दंपती हैं और इनके इश्क के चर्चे आम हैं. यह जोड़ी अपने स्टाइल और प्रेम प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा में रही है.