नयी दिल्ली : भारत हाल में संपन्न हाकी विश्व लीग में कांस्य पदक जीतने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की पुरुषों की नवीनतम रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया है. हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पिछले महीने ही दो स्थान की छलांग के साथ एफआईएच रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया था.
रायपुर में इस महीने की शुरुआत में एचडब्ल्यूएल फाइनल जीतने वाला विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर चल रहा है. उसके बाद दूसरे स्थान पर नीदरलैंड और फिर जर्मनी हैं. इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन) की टीम चौथे स्थान पर है जबकि बेज्जियम अर्जेन्टीना (06) और भारत को पछाडकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. बेल्जियम एचडब्ल्यूएफ फाइनल में उप विजेता रहा था.
न्यूजीलैंड की टीम आठवें स्थान पर है जबकि उसके बाद दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान शीर्ष 10 में शामिल हैं. महिला वर्ग में ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि उसके बाद अर्जेन्टीना और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. भारत 13वें स्थान पर है.