नयी दिल्ली : भारतीय साइकिलिस्ट देबोराह हेराल्ड आज जारी विश्व रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है जिससे उनकी रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गयी है. देबोराह हाल में समाप्त हुए ट्रैक एशिया कप से पहले दसवें स्थान पर थी. उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ.
अंडमान एवं निकोबार के रहने वाली 20 वर्षीय देबोराह ने 500 मीटर टाइम ट्रायल में 211 अंक हासिल किये जिससे वह विश्व एलीट यूसीआई (अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग यूनियन) रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रही. देबोराह ने कहा कि वह अपनी रैंकिंग में आगे भी सुधार करके विश्व में नंबर एक स्थान पर पहुंचना चाहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मेरी रैंकिंग में बहुत अधिक सुधार हुआ है और मैं इस स्तर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय साइकिलिस्ट हूं.
मैं आगे रैंकिंग में सुधार करने पर ध्यान दूंगी और विश्व में नंबर एक बनना चाहूंगी. मैं अपने महासंघ और सरकार को हमारी तैयारियों में लगातार सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त करती हूं. मैं अब ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं. ” भारतीय साइक्लिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गयी है क्योंकि 15वीं रैंकिंग तक की टीम में इसके लिये क्वालीफाई करेंगी जबकि भारत अभी 13वें नंबर पर है. ”