नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष एशिया कप जीतने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और मुख्य कोच के लिये एक एक लाख रुपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया. इसके अलावा सहयोगी स्टाफ को भी 50000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे विकास दहिया को एक एक लाख रुपये अतिरिक्त पुरस्कार दिया जायेगा. भारत ने पाकिस्तान को 6.2 से हराकर खिताब जीता. हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 गोल किये. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह गर्व का पल है. मैं खिलाडियों, सहयोगी स्टाफ और कोचों को उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिये बधाई देता हूं.”