नयी दिल्ली : झारखंड की राजधानी रांची में 2017 में 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस तरह से यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चार साल बाद भारत में वापसी करेगी. यह फैसला फिलीपीन्स के मनीला में एशियाई एथलेटिक्स संघ की 83वीं परिषदीय बैठक के दौरान किया गया.
भारत ने इससे पहले एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन 1989 में नयी दिल्ली में और 2013 में पुणे में किया था. इस चैंपियनशिप की तिथियों की अगले साल फरवरी में घोषणा की जाएगी जब एशियाई एथलेटिक्स संघ परिषद की दोहा में बैठक होगी. कतर की राजधानी दोहा में 2019 की एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
* 42 से अधिक इवेंट का किया जाएगा आयोजन
रांची में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 देशों के 800 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. इनमें 100 से अधिक वर्तमान और पूर्व ओलिंपियन शामिल हैं. इस चैंपियनशिप में 42 से अधिक इवेंट आयोजित किये जाएंगे. इससे पहले इसी वर्ष जून में वुहान (चीन) में आयोजित 21 वें संस्करण में 40 देशों को करीब 500 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. इसमें भारतीय एथलीटों ने चार स्वर्ण,पांच रजत और चार कांस्य के साथ कुल 13 पदक जीत कर पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राइज़ किया था.
* राज्य के लिए गर्व की बात : अमर कुमार बाउरी, खेल मंत्री
झारखंड को एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है. इस चैंपियनशिप में झारखंड के एथलीटों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.