ओडेन्से : विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व की पूर्व नंबर एक चीनी खिलाड़ी वांग यिहान को सीधे गेमों में हराकर 650,000 डालर इनामी डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी. विश्व में 13वें नंबर की सिंधु ने महिला एकल में 45 मिनट तक चले मैच में 2011 की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता छठी वरीयता प्राप्त यिहान को 21-18, 21-19 से हराया.
इस 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला वर्तमान विश्व और आल इंग्लैंड चैंपियन कारोलिना मारिन से होगा जो पिछले तीन मुकाबलों में सिंधु को हरा चुकी हैं. सिंधु केवल एक अवसर पर 2011 में मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में विश्व की नंबर दो स्पेनिश खिलाड़ी को हरा पायी है. सिंधु का प्रदर्शन इस सत्र में उतार चढ़ाव वाला रहा है. उन्होंने यिहान के खिलाफ 1-4 के रिकार्ड के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
इससे पहले वह इस चीनी खिलाड़ी को केवल एक बार 2013 में विश्व चैंपियनशिप में हरा पायी थी लेकिन यहां भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसका यिहान के पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने शुरु में 3-0 की बढ़त हासिल की और पहले गेम में किसी भी समय यिहान को अपने करीब नहीं फटकने दिया. दूसरे गेम में भी कहानी में कोई बदलाव नहीं हुआ और सिंधु ने 7-1 की बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.