ज्यूरिख : फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर फुटबॉल से जुडी सभी गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है. फीफा की नैतिक समिति ने आज यह जानकारी दी.
नैतिक समिति ने बयान में कहा कि कैरेबियाई महासंघ के पूर्व अध्यक्ष वार्नर को ‘‘फीफा और कोनकाकाफ में विभिन्न उंचे और प्रभावी पदों पर अधिकारी के रुप में रहने के दौरान लगातार गलत आचरण वाले काम करने का दोषी पाया गया है.” इस 72 वर्षीय अधिकारी के सभी फुटबॉल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगा प्रतिबंध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा और 25 सितंबर से प्रभावी होगा.
वार्नर को अपने देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो में अमेरिका प्रत्यर्पण के लिए कानूनी लडाई लड़नी पड़ रही है. उन्हें अमेरिका में मौजूदा फीफा भ्रष्टाचार प्रकरण से संबंधित 12 आरोपों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें धोखाधड़ी, रैकेट चलाना और धन शोधन के आरोप भी शामिल हैं. त्रिनिदाद एवं टोबैगो में वार्नर के प्रत्यर्पण पर सुनवाई दिसंबर में होगी.