भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों खेल के मैदान से इतर फैशन शो में व्यस्त हैं. सानिया ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी विक में हिस्सा लिया और महंगे ज्वेलरी पहन कर रैंप पर उतरीं. इस दौरान सानिया ने साड़ी पहन रखी थी.
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा, वह पहले लड़की हैं और बाद में एक खिलाड़ी. इस लिए ज्वेलरी के प्रति उनकी दिवानगी बहुत है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय परिधान और गहने अधिक पसंद करती हैं. गौरतलब हो कि सानिया मिर्जा खेल से जो भी समय मिलता है उसमें वह इस तरह के आयोजनों में जरुर हिस्सा लेना चाहती हैं. इससे पहले भी सानिया को कई बार रैंप पर देखा गया है.