बकूबा (इराक) : इराक के दियाला प्रांत में एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
प्रांतीय अभियान कमान के एक कर्नल ने बताया कि अबु सैदा में एक अव्यवसायी कप के फाइनल मैच के दौरान कल यहां तीन आईईडी विस्फोट हुए. यह इलाका उत्तरपूर्व बगदाद से करीब 75 किलोमीटर दूर है.
प्रांतीय परिषद के सदस्य अहमद रुबई और प्रंतीय राजधानी बकूबा में अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग जख्मी भी हुए हैं जिसमें कुछ खिलाडी भी हो सकते हैं.