लंदन : मधुमक्खियों के पूरे झुंड के गोलपोस्ट के पास एकत्रित हो जाने के कारण ब्रिटेन में एक फुटबॉल मैच का आयोजन समय पर नहीं हो पाया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ओल्डहैम एथलेटिक एसोसिएशन फुटबाल क्लब और ब्लैकबर्न रोवर्स के बीच मैत्री मैच समय पर इसलिए शुरु नहीं हो पाया क्योंकि मधुमक्खियों ने मैदान पर अड्डा जमा दिया था.
रेफरी ने मैच कुछ समय के टाल दिया. इसके बाद मधुमक्खी पकडने वाले दल को बुलाया गया और उसके बाद ही मैच शुरु हो पाया. ओल्डहैम एथलेटिक क्लब ने ट्वीट किया, मधुमक्खियों के दल ने अभी अभी मैदान को छोड़ा. ब्लैकबर्न का ट्वीट था, यहां का अविश्वसनीय दृश्य. रोवर्स ने यह मैच 2-0 से जीता.