मुंबई : तेलुगु टाइटन्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के अपने शुरुआती मैच में आज यहां दबंग दिल्ली को 36-27 से हराया. राहुल चौधरी (पांच अंक), ईरान के मेराज शेख (आठ अंक) और दीपक हुड्डा (सात अंक) की शानदार रैडिंग से टाइटन्स ने शुरु से मैच पर दबदबा बनाये रखा था. मध्यांतर का वह 18-8 से आगे था.
इसके अलावा डिफेन्स में 18 वर्षीय संदीप ने शानदार प्रदर्शन किया. मेराज ने टैकलिंग में भी चार अंक बनाये और इस तरह से वह कुल 12 अंक बनाने में सफल रहे. दबंग दिल्ली की तरफ से काशीलिंग आदके सबसे सफल रैडर रहे. उन्होंने आठ अंक बनाये जिनमें पांच बोनस अंक भी शामिल है. रविंदर पाल सिंह ने टैकलिंग में सात अंक बनाये.