वाशिंगटन : अमेरिका के एक सीनेटर ने विश्व फुटबाल संस्था फीफा में भ्रष्टाचार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि फीफा की तुलना माफिया से करना एक तरह से माफिया का अपमान है. रिचर्ड ब्लूमेंथल ने फीफा से संबंधित सुनवाई कर रही सीनेट की उपसमिति की बैठक में यह टिप्पणी की. अमेरिकी अधिकारियों ने मई […]
वाशिंगटन : अमेरिका के एक सीनेटर ने विश्व फुटबाल संस्था फीफा में भ्रष्टाचार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि फीफा की तुलना माफिया से करना एक तरह से माफिया का अपमान है.
रिचर्ड ब्लूमेंथल ने फीफा से संबंधित सुनवाई कर रही सीनेट की उपसमिति की बैठक में यह टिप्पणी की. अमेरिकी अधिकारियों ने मई में शीर्ष फुटबाल अधिकारियों सहित 14 लोगों को मीडिया अधिकार सौंपने के लिए कथित तौर पर करोड़ों डालर की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर दिया था.
स्विस सरकार भी रुस को 2018 और कतर को 2022 की मेजबानी सौंपने के मामले की जांच कर रही है.ब्लूमेंथल ने उप समिति की बैठक में कहा, इस मामले में अब तक जिन तथ्यों का खुलासा हुआ है उससे यह इस खेल में माफिया शैली का अपराध सिंडिकेट लगता है.
इस शब्द का उपयोग करने में इसलिए झिझक लगती है क्योंकि यह एक तरह से माफिया का अपमान है. माफिया कभी इतना खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार नहीं करता और वह इनकी तरह दंभी नहीं होता है.