चेन्नई : टिंटू लूका और इंदरजीत सिंह जैसे जाने माने एथलीट जहां कल से यहां शुरु हो रही 55वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे, वहीं कम जाने माने एथलीटों की नजर इस खेल में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व चैम्पियनशिप में जगह पक्का करने पर लगी होगी.
चार दिनों तक जवाहर लाल नेहरु फ्लडलाइट स्टेडियम में इंदरजीत, टिंटू, ओपी जैशा और ललिता शिवाजी बाबर जैसे जाने माने एथलीट हिस्सा लेंगे. ये सभी आने वाली चैम्पियनशिप के लिए अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर चुके हैं. अमेरिका में रह रहे विकास गौडा और कृष्णा पुनिया प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे. एथलीटों के लिए इस टूर्नामेंट 22 से 30 अगस्त तक बीजिंग में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में जगह पक्का करने के लिए अंतिम मौका होगा.