नयी दिल्ली : फीफा विश्व कप 2018 के क्वालीफायर मुकाबलों में पिछले माह ओमान और गुआम से हारने बाद भारत फीफा की हालिया रैंकिंग में 15 स्थान लुढ़ककर 161 अंक के साथ 156वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले भारत विश्व रैंकिंग में 141वें स्थान पर था.
कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाने वाली अर्जेंटीना की टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह जर्मनी को हटाकर पहले स्थान पर पहुंच गया है. जर्मनी अब दूसरे स्थान पर है जबकि बेल्जियम एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड को छह अंकों का लाभ हुआ है और टीम शीर्ष 10 में शामिल हो गयी है. मौजूदा रैंकिंग में इंग्लैंड नौवें स्थान पर है. कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली चिली की टीम आठ स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर है.