कैलगेरी (कनाडा) : ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने यहां 50000 डालर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के निर्णायक मुकाबले में इफ्जे मुस्केन्स और सेलेना पीक की डच जोडी को सीधे सेटों में हराकर महिला युगल का खिताब जीत लिया है.
तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले को 21-19 21-16 से जीत लिया. पहले गेम में दोनों जोड़ी 19-19 से बराबरी पर थी. इसी समय एकमात्र गेम प्वाइंट को भुनाते हुए पहले गेम पर कब्जा किया. पहले गेम में बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जल्द ही 15-6 की बढ़त बना ली.
इसके बाद मुस्केन्स और पीक की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए नौ अंक अर्जित कर स्कोर को 15-15 से बराबर कर दिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए अगले सात में से छह अंक जुटाकर खिताब पर कब्जा कर लिया. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद एक बार फिर से ज्वाला और अश्विनी ने साथ खेलना शुरु किया था और उसके बाद से यह इस जोड़ी का पहला खिताब है.