म्यूनिख : जीव मिल्खा सिंह ने बीएमडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में डबल बोगी की शुरुआत से उबरकर एक अंडर 71 का कार्ड बनाया और वह संयुक्त 52वें स्थान पर हैं. भारत के एक अन्य खिलाड़ी शिव कपूर ने एक ओवर पार का स्कोर बनाया.
डेनमार्क के लेसी जेनसन ने सात अंडर 65 का कार्ड खेला और एकल बढ़त पर हैं. उनके साथ शाट पीछे इग्लैंड के एंड्रयू जानस्टन हैं. राफा काबरेरा बेलो ने भी छह अंडर का कार्ड खेला.