पेरिस : बोस्टन, रोम और हैम्बर्ग के बाद अब पेरिस भी 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दौड में शामिल हो गया है. पेरिस ने इससे पहले आखिरी बार 1924 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया था. उसने 2008 और 2012 में भी मेजबानी हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन तब उसे नाकामी हाथ लगी थी.
ओलंपिक मेजबानी का दावा इस साल 15 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को सौंपना होगा. मेजबान का फैसला हालांकि 15 सितंबर 2017 को लीमा में होने वाली आईओसी कांग्रेस में किया जाएगा.