जिनेवा : यूरोपीय संसद द्वारा सैप ब्लाटर को अपना पद छोड़ने के लिए कहे जाने के ठीक बाद फीफा के एक शीर्ष प्रवक्ता ने आज अपना पद छोड़ दिया.
निवर्तमान अध्यक्ष ब्लाटर के करीबी फीफा के संचार निदेशक वाल्टर डि ग्रेगोरिया ने एक टीवी शो पर फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था के बारे में एक मजाक करने के तीन दिन बाद अपना पद छोड़ दिया. फीफा ने आज डि ग्रेगोरिये के पद छोड़ने की सूचना दी.