मोंजा :उदीयमान भारतीय रेसर अर्जुन मैनी एफआइए यूरोपियन फार्मूला थ्री सीरीज के चौथे दौर में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे. ऐतिहासिक मोंजा सर्किट पर हुए थ्री-रेस राउंड में एक और अंक अर्जित कर बेंगलुरु के अर्जुन पहली रेस में दसवें स्थान पर रहे. अब वे 17 देशों के 35 चालकों वाले इसे मुश्किल प्रतियोगिता में 13 वें स्थान पर हैं.
मैनी शुक्रवार को क्वालीफाइंग सत्र में 13वें स्थान पर स्थान बनाने में कामयाब रहे. मोंजा की परिस्थितियों को देखते हुए मैनी के प्रदर्शन को अच्छा कहा जा सकता है.