नयी दिल्ली : फारवर्ड अनुराधा देवी का मानना है कि इस महीने के आखिर में होने वाले एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी महिला हॉकी टीम का आत्मविश्वास नये कोच मथियास अहरेंस के आने से बढ़ा है. भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान पिछले सप्ताह किया गया. फिलहाल टीम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अभ्यास कर रही है.
अनुराधा ने कहा, नये कोच के साथ हम काफी कुछ सीख रहे हैं. हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हमारा मानना है कि हम अपनी कमियों से पार पाकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. उसने कहा, हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है और पहले मैच का इंतजार भी है. भारत को 20 जून को पहले मैच में बेल्जियम से खेलना है.