जिनेवा : स्विट्जरलैंड का न्याय विभाग फीफा कार्यकारी समिति के कई सदस्यों से पहले ही सवाल जवाब कर चुका है और अगर भविष्य में जरुरत पड़ी तो अध्यक्ष सेप ब्लाटर से भी पूछताछ हो सकती है. स्विट्जरलैंड के लोक अभियोजक के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी.
प्रवक्ता आंद्रे मार्टी ने आज कहा, एटार्नी जनरल का कार्यालय फीफा की कार्यकारी समिति के उन सदस्यों से पूछताछ रहा है जो स्विट्जरलैंड में नहीं रहते और जिन्होंने 2010 में (जब 2018 और 2022 विश्व कप की मेजबानी रुस और कतर को सौंपी गई) मतदान किया था और अब भी अधिकारी हैं.
मार्टी ने कहा, अभी फीफा अध्यक्ष से पूछताछ नहीं होगी. अगर जरुरत पड़ी तो भविष्य में उनसे पूछताछ हो सकती है. स्विट्जरलैंड के अधिकारियों के मापदंडों के अनुसार इस दायरे में फीफा के सात वरिष्ठ अधिकारी आते हैं जिसमें अफ्रीका फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) अध्यक्ष इसा हयातोउ (कैमरुन), एंजेल मिगुएल विलार लोना (स्पेन), माइकल डि हाग (बेल्जियम), सेनेज एरजिक (तुर्की), मारियोस लेफकारिटिस (साइप्रस), हेनी एबो रिदा (मिस्र) और विताली मुत्को (रुस) शामिल हैं.
कार्यकारी समिति के दो मौजूदा सदस्य ब्लाटर और यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातीनी ने भी 2010 में मतदान में हिस्सा लिया था लेकिन ये दोनों स्विट्जरलैंड में रहते हैं.